类型:体育 热度:
更新:2024-10-31 21:03:16 最新版本:10.0.9
系统:安卓 iOS 大小:36.12MB
ट्रंप ने भारत पर आयात शुल्क के संबंध में भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "भारत आयात पर भारी शुल्क लगाता है। ये बहुत चतुर लोग हैं और वे अपने खेल में माहिर हैं। भारत, ब्राजील और चीन जैसे देश बहुत सख्त हैं, लेकिन हम चीन पर खास नजर रख रहे हैं।" अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनावों के चलते ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है।
हरियाणा में पिछले 14 दिनों से कोल्ड में पिछले 14 दिनों से कोल्ड डे चल रहा है। वायुमंडल में कोहरे की मोटी परत के कारण धूप भी सतह तक नहीं पहुंच रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि दक्षिणी जिलों में एक दो दिन से कोहरे की परत छंटने के बाद सूर्य के दर्शन लोगों ने किए। प्रदेश का अधिकतम तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद फिर से हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो जाएगी और प्रदेश वासियों को 11 जनवरी से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। हालांकि एक सप्ताह तक ठंड होने के बाद कोहरे को लेकर हालात सुधरेंगे, जिसके बाद धूप से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए कुछ महीने शेष बचे हैं, वहीं विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए वोटर सूचियों में बहुत सी अनियमितताएं हैं, इसलिए चीफ इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखा है।
जननायक जनता पार्टी का साथ छोड़ने के बाद अब भूपेंद्र मलिक और खरखौदा विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार रहे चेयरमैन पवन खरखौदा बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
अमेरिकाअमेरिका ने भी पाकिस्तान में यात्रा से जुड़े जोखिम को कम नहीं किया है और अपने नागरिकों से आपात स्थिति के लिए आकस्मिक योजना बनाने की मांग की है। “यूएस ब्यूरो ऑफ कॉन्सुलर अफेयर्स ने कहा है कि आतंकवाद के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करें। कुछ क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है. आतंकवादी बहुत कम या बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं, परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटक स्थानों, स्कूलों, अस्पतालों, पूजा स्थलों और सरकारी सुविधाओं को निशाना बना सकते हैं। ”
इसके अलावा विधायक सुभाष सुधा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 8 में से 2 ट्रेन कुरुक्षेत्र रूट पर चलने से दिल्ली से कटरा और दिल्ली से अमृतसर जाने वाले हजारों यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या धाम जंक्शन, दरभंगा एवं मालदा टाउन सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बैंगलूरु के मध्य 2 अमृत भारत ट्रेनों का भी शुभारंभ करने जा रहे हैं। वहीं 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेनों के रूट में श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, अमृतसर से दिल्ली जंक्शन, कोयंबटूर से बैंगलूर कैंट, मंगलूरु से मडगांव, जालना से मुंबई तथा अयोध्या धाम जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल शामिल है।(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) और ये भी पढ़े किसानों और राइस मालिकों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने दी सौगात
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा मुंह को आ जाए। जहां एक 6 साल की मासूम के साथ शख्स ने इतनी हैवानियत की कि मासूम अब तक दर्द कराह रही है। मासूम के बदन पर दरिंदगी के निशान साफ नजर आ रहे हैं। दुष्कर्मी ने गाल, होठ पर अपने दांत गड़ाए थे। नाजुक अंगों पर चोट पहुंचाई थी। बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसने पानी मांगा तो दुष्कर्मी ने मुंह में पेशाब कर दिया।बता दें कि फूलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले किसान की 6 साल की बेटी बुधवार देर रात घर के पास हैंडपंप पर पानी पीने गई थी। इसी दौरान मुंह बांधे युवक उसे अगवा करके गांव के बाहर तालाब के पास ले गया और दुष्कर्म किया। कान की बालियां नोच ली। बच्ची लहूलुहान और बेहोश हो गई। यह देखकर आरोपित उसे घर के पास छोड़कर भाग निकला था। बच्ची की हालत देखकर परिजन दंग रह गए। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से आने के बाद पुलिस उसे घर से घटनास्थल तक ले गई। देर रात तक फूलपुर थाने में बिठाकर संदेह के आधार पर पकड़े गए गांव के युवकों की शिनाख्त कराती रही। मासूम ने दरिंदगी की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि आरोपित की शिनाख्त के लिए बच्ची को रात में बुलाया गया था, उसके साथ उसके स्वजन भी थे। बीएचयू ट्रामा सेंटर से आने के बाद शुक्रवार को पुलिस उसके घर पहुंची। पकड़े गए संदिग्धों की तस्वीर मोबाइल पर दिखाई। उसे घटनास्थल तक लेकर गई। वहीं, बच्ची घर के बगल में रहने वाले युवक, जो दूर के रिश्ते में दादा लगता है को ही दोषी बता रही है। पुलिस जितनी बार युवकों की शिनाख्त कराती, वह अपनी बात पर कायम रही। मोबाइल पर संदिग्धों की फोटो दिखाई तो बच्ची ने उसे पहचाना। बच्ची का कहना था कि दुष्कर्मी का चेहरा खुल गया था, इससे उसे पहचान लिया।
इससे पहले सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट 21 मई को म्यांमार के आसमान में एयर टर्बुलेंस में फंस गई थी। फ्लाइट में अचानक लगे झटकों से 73 साल के ब्रिटिश पैसेंजर की मौत हो गई थी। 30 घायल हो गए थे। फ्लाइट लंदन से सिंगापुर जा रही थी। सिंगापुर एयरलाइंस की बोइंग 777-300ER फ्लाइट ने लंदन से भारतीय समय के मुताबिक देर रात 2:45 बजे उड़ान भरी थी। टेकऑफ के 10 घंटे बाद फ्लाइट म्यांमार के एयरस्पेस में 37 हजार फीट पर खराब मौसम की वजह एयर टर्बुलेंस में फंस गई थी। इस दौरान कई झटके लगे। विमान 3 मिनट के अंदर 37 हजार फीट की ऊंचाई से 31 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया था।इसके बाद फ्लाइट को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:15 बजे बैंकॉक डायवर्ट किया गया। यहां के सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट दोपहर 3:40 बजे सिंगापुर लैंड होने वाली थी।
2024-10-31 21:03:16paytm cash earning games @why is sports betting illegal苹果版
2024-10-31 21:03:16Raja Rani lottery online loginwhy is sports betting illegalLeander Paes first wife @why is sports betting illegal苹果版
2024-10-31 21:03:16pubg indian version @why is sports betting illegal苹果版
2024-10-31 21:03:16spin & win app @why is sports betting illegal苹果版
2024-10-31 21:03:16SuperSport bet @why is sports betting illegal苹果版