Canada बैठे NRI ने जालंधर में कर दिया कांड, पुलिस ने किया केस दर्ज
10 किलोमीटर की मिनी मैराथन में मुन्नी और सौरभ जीते10 किलोमीटर की मिनी मैराथन प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रही मुन्नी को 21 हजार, द्वितीय स्थान पर ज्योति बाला को 11 हजार एवं तृतीय स्थान पर रवीना कुमारी को 7100 रुपए से सम्मानित किया गया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे सौरभ ठाकुर को 21 हजार, द्वितीय स्थान लवप्रीत सिंह को 11 हजार एवं तृतीय स्थान सूरज को 7100 रुपए से सम्मानित किया।3 किलोमीटर ड्रीम रन मैराथन आयोजित3 किलोमीटर ड्रीम रन मैराथन का आयोजन विभिन्न श्रेणियों में किया गया। इसके तहत स्पैशल एबल्ड कैटेगरी में प्रथम स्थान त्रिलोक, द्वितीय स्थान दिनेश एवं तृतीय स्थान युवराज ने हासिल किया। ड्रीम रन में 10 से लेकर 74 वर्ष आयु वर्ग में भी कई प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्हें मैडल देकर सम्मानित किया गया। हाफ मैराथन कार्यक्रम में लगभग 3150 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आईजी जहूर जैदी व प्रेम ठाकुर, डीआईजी राहुल नाथ व गुरदेव शर्मा, सेवानिवृत्त आईजी दलजीत ठाकुर, पार्षद विनय शर्मा, पुलिस विभाग के वरिष्ठ व सेवानिवृत्त अधिकारीगण सहित अन्य गण्यमान्य लोग एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।नशा मुक्त हिमाचल का दिया संदेश : डीजीपीडीजीपी डाॅ. अतुल वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल, काॅलेजों एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन कार्यक्रम में सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल, छात्रों एवं बुजुर्गों ने नशा मुक्त हिमाचल का संदेश प्रेषित किया है। और ये भी पढ़े Himachal: सरकार बिना तैयारी 6 वर्ष की आयु से कम बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला देने से मना नहीं कर...
ज्वालामुखी (जोशी): पुलिस थाना खुंडियां के अधीन टीहरी के पास कोहलड़ी गांव में रविवार शाम हुए बस और बाइक की टक्कर में एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जिसकी पहचान कोहलड़ी गांव के रोहित कुमार के रूप में हुई है जबकि बाइक चालक राहुल कुमार घायल हो गया है, उसे टांग में फ्रैक्चर आया है।
हमीरपुर (राजीव): पहाड़ों में बदलाव थोड़ा कठिन है, यह जानी और मानी बात है। वैसे तो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कई मामलों में विकास की एक नज़ीर पेश करता है मगर सांसद अनुराग ठाकुर के कई निजी प्रयास भी न सिर्फ़ चर्चा का विषय बनते हैं, बल्कि गुणवत्ता के मामले में भी अपनी छाप छोड़ते हैं। बीते दिनों देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यह बात अनुराग ठाकुर के एक से श्रेष्ठ के 500वें केंद्र का उद्घाटन किया और लगभग 20,000 से ज्यादा की भीड़ के सामने दिल खोल कर अनुराग ठाकुर की प्रशंसा की। सर्दी के मौसम में खिली धूप, सधे हुए भाषणों के बीच मंच की साज-सज्जा और इसका अनूठापन भी बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। पूरी तरह बच्चों को ध्यान में रख कर बने स्कूल की शक्ल वाले मंच पर अंदर किताब का बैकड्रॉप था, जिसमें एल.सी.डी. लगी थी। 2 विशालकाय पैंसिलों के बीच पैन का निब दूर से ही बच्चों को आकर्षित कर रहा था। जहां एक तरफ मंच पर लगे दोनों पोडियम एक पैंसिल तो एक किताब की झलक खुद में समेटे था तो वहीं दूसरी तरफ मंच से नीचे लगे सैल्फी प्वाइंट भी किताब और पैंसिल पर ही केंद्रित थे। आयोजकों ने तो मंच के सामने अपनी कला से पूरा स्कूल ही उकेरा था, जिसमें स्कूल बस से लेकर खेलते बच्चे तक देखे जा रहे थे। इस कलात्मक मंच का बच्चों के साथ-साथ आई जनता पर भी बड़ा सकारात्मक असर पड़ा।
Big Accident: अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर सुबह-सुबह हुआ भीषण हादसा, बस के अगले हिस्से के उड़े...
Ludhiana में बड़ा हादसा, देखते ही देखते मच गई भगदड़, 1 की मौ +त, कई घायल
एक बड़ी सफलता में, जालंधर (Jalandhar) ग्रामीण पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह (Interstate arms smuggling gang) का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है
2024-10-31 20:59:401x2 bet tips tomorrow @deltin jack苹果版
2024-10-31 20:59:40Dafabet login PCdeltin jackrummy circle @deltin jack苹果版
2024-10-31 20:59:40जुआ वाली कहानी @deltin jack苹果版
2024-10-31 20:59:40BetInAsia @deltin jack苹果版
2024-10-31 20:59:40Angry Elf Christmas Mineral @deltin jack苹果版