savoy betting sikayet
2024-09-20 21:22:37 - Lượt xem: 540



savoy betting sikayet

ब्यूरो:  हरियाणा में आज से पटवारी और कानूनगो तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा ने 3 से 5 जनवरी तक हड़ताल का आह्वान किया है। पटवारी-कानूनगो इन दिनों में भूमि रिकॉर्ड से जुड़ा कोई काम नहीं करेंगे। बल्कि धरने पर बैठकर मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। हड़ताल के कारण जमीन पैमाइश, भूमि रिकार्ड, फसलों की वैरिफिकेशन आदि कार्य भी नहीं हो पाएंगे। लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।   रोहतक में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे स्टेट ऑडिटर हरीश कुमार व कानूनगो  लाभ सिंह ने बताया कि जनवरी माह में अपनी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरने पर  बैठे थे इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को मानते हुए वेतन में बढ़ोतरी की बात कही थी लेकिन उसके बाद फाइनेंस डिपार्टमेंट की तरफ से वेतन बढ़ोतरी में कुछ कमियां छोड़ दी गई जिसके कारण 70% के करीब पटवारी को इसका लाभ नहीं मिला वही कानूनगो लाभ सिंह ने कहा कि हरियाणा में पटवारीयो  की कमी के चलते भी समय पर काम नहीं हो पाते ।  सरकार नए पटवारी की भर्ती भी नहीं कर रही सिरसा जिला की अगर बात करें तो सिरसा जिला के 325 गांव के लिए केवल 69 पटवारी ही काम कर रहे हैं लाभ सिंह ने कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने उनकी यह मांगे नहीं मानी तो 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद स्टेट बॉडी के कहने पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी । savoy betting sikayet

Liên quan

Tháng 04

79847

Tháng 02

86252