भराड़ी (राकेश): मरयाणी गांव की एक महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पडयालग के गांव मरयाणी की एक विवाहिता ने रविवार रात को फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वे घर के काम में लगे हुए थे। जब उन्होंने महिला के कमरे में जाकर देखा तो उसने पंखे से दुपट्टे के साथ फंदा लगाया हुआ था। उन्होंने स्थानीय लोगों को मौके पर इकट्ठा किया और भराड़ी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर टीम थाना प्रभारी देवावन्द शर्मा की अगुवाई में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।
आपको बता दें कि डेराबस्सी में पड़ते रामगढ़ में घर के बाहर बैठी 60 साल की महिला सरोज देवी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ये भी बता दें दिन दिहाड़े मोटरसाइकिल पर 2 युवक आए और महिला पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी और ये हरियाणा में भी वांछित थे।पुलिस द्वारा पिछले 4 महीनों में लगातार बड़ी कार्रवाई करते हुए कई एनकाउंटर किए हैं।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान प्रदेश में 91 मतगणना केद्रों के आसपास 3 स्तरीय सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। प्रथम स्तर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(सीएपीएफ) के जवान तैनात रहेंगे जबकि दूसरे स्तर पर हरियाणा आर्म्ड पुलिस अथवा आईआरबी के जवान तथा तीसरे स्तर पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। इस प्रकार प्रदेश भर में स्थापित किए गए मतगणना केन्द्रों पर 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर Vij ने Manohar lal को क्यों दिया श्रेय, जानिए क्यों
भोरंज। विधायक सुरेश कुमार ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत प्रधानों, पंचायत जनप्रतिनिधियों, सचिवों, तकनीकी सहायकों और ग्रामीण रोजगार सेवकों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकार की सभी योजनाओं को पंचायत स्तर पर तेजी से क्रियान्वित करने की दिशा में कार्य करें, ताकि पात्र लोगों तक इनका लाभ पहुंच सके। मंगलवार को यहां मिनी सचिवालय में क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों एवं फील्ड कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान सुरेश कुमार ने ये निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि फिलहाल अभी तक हीटवेव का कोई बड़ा केस सामने नहीं आया है। अलबत्ता चुनाव के दौरान कुछ पुलिस कर्मी और धूप में खड़े रहने वाले कर्मचारी जरूर इसकी चपेट में आए थे, लेकिन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। डॉ. पुनिया ने बताया कि हीटवेट के कारण हरियाणा में अभी तक कोई मौत नहीं हुई है।
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की योजना जिला के सभी मंदिरों में पत्तल पर भंडारा परोसने की है और इसके तहत प्रथम चरण में इसकी शुरूआत 14 जुलाई से तारादेवी मंदिर में की गई थी। अब दूसरे चरण में संकट मोचन मंदिर में पत्तल पर लंगर परोसा गया है। इसके बाद जाखू मंदिर में भंडारा परोसा जाएगा। संकट मोचन मंदिर में पत्तल के लिए सक्षम फैडरेशन 4000 पत्तल मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में तथा स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है।हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Hereअपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
उधर, मंगलवार सुबह हिमपात होने के बाद लाहौल व मनाली घाटी में कुछ घंटे धूप खिली। खिली धूप के बीच फोर बाई फोर वाहन अटल टनल पार कर केलंग पहुंचे। हालांकि माल वाहक वाहनों को अभी इंतजार करना होगा लेकिन बीआरओ की सड़क बहाली को देखते हुए एक-दो दिन के भीतर माल वाहक वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। मंगलवार शाम तक लग्जरी बसें के मनाली पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन आज भी बसें मनाली से लगभग 17 किलोमीटर पहले पतलीकूहल में ही रुक रही थीं जबकि छोटे वाहन मनाली पहुंच रहे हैं। बुधवार तक लग्जरी बसों के मनाली पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।आगामी दिनों में साफ रहेगा मौसम : सुरिंद्र पाॅलमौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरिंद्र पाॅल ने कहा कि राज्य में 12 जनवरी तक सभी क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा। उन्होंने कहा कि अब पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व साथ सटे जम्मू व पंजाब के क्षेत्र में बना हुआ है।जनवरी माह में सबसे कम बरसे मेघमौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष जनवरी माह में सबसे कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। विभाग के मुताबिक 1901 के बाद से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार तीसरी सबसे कम बारिश है। जनवरी में माइनस 92 फीसदी बारिश हुई। यह 123 वर्ष में तीसरी सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई। हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Hereअपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here और ये भी पढ़े Weather Update: मौसम के साफ रहने से रात्रि तापमान में आने लगा उछाल, 6 दिन साफ रहेगा मौसम
2024-10-31 22:04:08Leprechaun Riches @रमी 333 इंडियन苹果版
2024-10-31 22:04:08today guessing kerala lotteryरमी 333 इंडियनicc head name @रमी 333 इंडियन苹果版
2024-10-31 22:04:08Is Thunderpick legit @रमी 333 इंडियन苹果版
2024-10-31 22:04:08rummy active @रमी 333 इंडियन苹果版
2024-10-31 22:04:08sportbet casino @रमी 333 इंडियन苹果版