इसे लेकर लड़की भी मीडिया के सामने भी आई जिसने कहा कि वह कुछ दिन पहले कनाडा से आई है।
पंजाब राज्य के समस्त एसोसिएटेड स्कूलों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन पोर्टल से संबंधित आ रही परेशानियों पर विचार करते हुए एसोसिएशन की निरंतरता फीस भरने की तिथि बढ़ा दी गई है।
यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवक की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र नंद लाल निवासी गांव लाहड़ कोटलू डाकघर सुधियाल तहसील नादौन के रूप में हुई है। मामला एचआरटीसी के चालक दीपक पुत्र देशराज निवासी गांव व डाकघर रीशा तहसील सरकाघाट जिला मंडी ने दर्ज करवाया है। उधर, बीडीसी सदस्य चौधरी धर्मपाल ने युवक की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि मुहैया करवाने की मांग की है।हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Hereअपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
इस संबंध में एक्सईएन राहुल आनंद ने कहा कि इस बार बिजली की खपत इतनी बढ़ चुकी है कि 16 हजार मेगावाट को पार कर चुकी है जो कि अब तक का रिकार्ड है। इतनी खपत को पूरा करने के लिए महंगी दरों पर बिजली खरीदनी पड़ रही है जबकि धान का सीजन अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है। अब तक लगभग 40 फीसदी ही मोटरें चल रही हैं जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में बिजली की खपत और बढ़ेगी। अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here और ये भी पढ़े SGPC Election: जीत के बाद अकाली दल का बड़ा बयान, विरोधियों पर कसे तंज
पुल का निर्माण: गज खड्ड पुल: कांगड़ा के हव्वल-देहरा रोड पर 828 मीटर लंबा पुल, जिसमें 23 स्पैन होंगे, प्रत्येक स्पैन की लंबाई 36 मीटर रहेगी। इस परियोजना से शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों में सड़कें और पुलों की स्थिति में सुधार होगा, जो स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं प्रदान करेगा। खासकर कांगड़ा के विभिन्न गांवों के निवासियों को इस पुल के माध्यम से सफर करने में आसानी होगी।क्या बोले पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंहपीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस मंजूरी को केंद्र सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देंगी और उन्होंने अपने पिता, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिली सीख को याद करते हुए कहा कि वे प्रदेश के लोगों से किए गए वादों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। और ये भी पढ़े Himachal में 139.77 करोड़ से होगा 22 पुलों का निर्माण, टैंडर प्रक्रिया पूरी करने में जुटा विभाग
हमीरपुर (अनिल): लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी में कंडक्टरों के 360 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। प्रदेश भर में इन पदों के लिए 10 दिसम्बर को लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। लोक सेवा आयोग ने प्रदेश भर में 148 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं जिसमें 43068 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। लिखित परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए शुक्रवार को लोक सेवा आयोग के सदस्य और नोडल अधिकारी एसी टू डीसी पवन शर्मा ने परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों के साथ एक बैठक भी की। इस बैठक में सभी केंद्र प्रभारियों को गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, बनबसा बैराज से छोड़े गये पानी से लखीमपुर खीरी में भी बाढ़ का असर दिख रहा है। यहां शारदा नदी खतरे के निशान को पार कर गयी है। नदी की बाढ़ से दो गांवों के पांच हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। यहां भी एनडीआरएफ की टीम तैनात की गयी है। बलरामपुर और श्रावस्ती में राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रिपोर्ट के अनुसार बलरामपुर में बाढ़ से 26 गांव प्रभावित हैं। बचाव कार्य के लिये राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पीएसी की एक—एक टीम तैनात की गयी है। प्रभावित लोगों के लिये 19 शरणालय बनाये गये हैं।
ज्ञानवापी के एक मामले में मंगलवार को सुनवाई की गई है। ज्ञानवापी में नए मंदिर के निर्माण और हिंदुओं को पूजा-पाठ ...
2024-10-31 21:37:47casinogameonline @लॉटरी संगबाद झारखंड苹果版
2024-10-31 21:37:47ludo online shoppingलॉटरी संगबाद झारखंडbhagyalaxmi result chart @लॉटरी संगबाद झारखंड苹果版
2024-10-31 21:37:47aztec gems demo @लॉटरी संगबाद झारखंड苹果版
2024-10-31 21:37:47odi highest sixes batsman list @लॉटरी संगबाद झारखंड苹果版
2024-10-31 21:37:47Jack Frost live action @लॉटरी संगबाद झारखंड苹果版