- आज आजमगढ़ और वाराणसी दौरे पर रहेंगे CM Yogi, सावन मेले और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा - cm yogi will be on azamgarh and varanasi
- “इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या...” कांग्रेस के दो गुट भिड़ने पर गब्बर का शायराणा तंज - gabbar s poetic jibe at the clash between two factions of congress
Betclic pl⭐️66lottery.xyz⭐️66lottery , with its long history of development, remains one of the leading bookmakers, reflecting the prestige and quality it offers. ⭐️<अमरीका ने धार्मिक स्वतंत्रता की गंभीर अवहेलना करने वाले देशों की एक लिस्ट जारी की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस मामलेशिमला (ब्यूरो): जिला दंडाधिकारी शिमला ने आज आदेश जारी करते हुए बताया कि आगामी दिवाली महापर्व के दृष्टिगत शिमला शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री अधिसूचित स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस समस्या को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। इसमें लोगों से सतर्क रहने की अपील भी शामिल है।शहर के लोग अब इस बात से परेशान हैं कि उनके बच्चे इस तरह की खतरनाक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। वे चाहते हैं कि पुलिस और प्रशासन इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाले, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा लौट सके। इस तरह की घटनाएं दिखाती हैं कि कैसे कुछ किशोर गलत रास्ते पर चलकर न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल सकते हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। |
Betclic pl⭐️66lottery.xyz⭐️66lottery , with its long history of development, remains one of the leading bookmakers, reflecting the prestige and quality it offers. ⭐️<जींद: चुनाव दौरान आबकारी विभाग एवं जिला पुलिस की टीमें लगातार अवैध शराब विक्रेताओं पर शिकंजा कस रही है तथा अवैध शराब को जब्त करने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ भी मामले दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी निरीक्षक की टीम ने गांव नारायणगढ़ में दबिश देते हुए एक शख्स को लोहे के खोखे में छिपाकर अवैध शराब बेचते हुए काबू किया है। आरोपी की पहचान टेकचन्द पुत्र शोला राम निवासी नारायणगढ़ जिला जींद के तौर पर हुई है। जिसके कब्जे से अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना गढ़ी जींद में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।एक हालिया सर्वेक्षण से पता चला है कि चीन को दुश्मन के रूप में देखने वाले अमेरिकी नागरिकों की संख्या में वृद्धि हुई है, जबकि हाल के वर्षों में...Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर छपिया थाना क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान तीन युवक मनवर नदी में डूब गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो अन्य लापता हो गए। छपिया के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की बाढ़ इकाई के जवान मौके पर मौजूद हैं और लापता हुए दोनों युवकों की तलाश जारी है।जानिए कैसे हुए हादसामनकापुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) यशवंत राव ने देर रात बताया था कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनवर नदी के पिपरही घाट पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए गहरे पानी में चले जाने से तीन युवक डूबने लगे थे। एसडीएम ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को सकुशल बचा लिया, लेकिन महुली खोरी निवासी सत्यम विश्वकर्मा (22) और मंजीत गुप्ता (18) का पता नहीं चल सका।आज फिर से शुरू हुई तलाशपुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह एवं छपिया के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। दोनों युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि रात हो जाने के कारण बचाव अभियान में परेशानी हुई, हालांकि रविवार सुबह फिर से युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।