Fortune Rabbit game⭐️66lottery.xyz⭐️66lottery Regular online casino in India, register now to receive bonuses⭐️Invite friends to win huge bonuses⭐Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें ‘‘अनुशासन और परिश्रम का जीता जागता प्रतीक'' बताया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह मंगलवार...
लेबनान के इजराइल पर मिसाइल हमले में 4 विदेशियों सहित पांच लोगों की मौत
_____
Show: How2Money
Host: पंचरुखी-राजपुर मार्ग पर सलियाणा के समीप हिमाचल परिवहन निगम व निजी बस के चालक-परिचालक आपस में सवारियों को लेकर उलझ पड़े। स्थानीय निवासी विकास शर्मा ने बताया कि पहले दोनों बसों के चालक-परिचालक पंचरुखी चौक पर उलझे व गाली-गलौच करने लग पड़े।
_____
अरब दुनिया और बांग्लादेश ने भी लिखा'टाटा ने भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया': अरब दुनिया के सबसे बड़े मीडिया समूह 'खलीज टाइम्स' ने रतन टाटा को एक उद्योगपति लीजेंड और राष्ट्रीय प्रतीक कहा है। अखबार ने लिखा कि रतन टाटा एक लाइसेंसधारी पायलट थे, जो कभी-कभी कंपनी के विमान उड़ाया करते थे। टाटा ने कभी शादी नहीं की और वे अपने शांत व्यवहार, सामान्य जीवनशैली और परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाते थे।
Haryana New Govt.: सैनी सरकार 2.0 का आगाज, मंत्रिमंडल में शामिल हुए ये चेहरे...आरती-श्रुति पहली बार...
ग्राहकों ने इन साइट का उपयोग करके सिंह से ऑर्डर की गई दवाओं के लिए क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भुगतान किया। इसके बाद सिंह ने व्यक्तिगत रूप से यूएस मेल या अन्य शिपिंग सेवाओं के माध्यम से यूरोप से अमेरिका तक दवाओं की खेप पहुंचाने की व्यवस्था की। एक अधिकारी ने बताया कि इस काम के जरिए बनमीत ने करीब 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाए।
_____
PM ओली की चेतावनी- नेपाल की धरती पर चीन विरोधी गतिविधियां नहीं होने देंगेYouTube.
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिला के ऊंचे क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं। राजधानी शिमला सहित मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही।
जालंधर : जालंधर-पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में 28 सितम्बर को शनि पितृ तर्पण यज्ञ करवाया जा रहा है। धाम के संस्थापक मुरली मनोहर ने बताया कि इस पवित्र मंदिर में शास्त्रीय तरीके से पितृ दोष निवारण किया जाता है। यह पूजन सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस पूजन से पूर्वजों को प्रसन्नता मिलती है और उनके आशीर्वाद से जीवन सुखमय रहता है।
Himachal: बरसात से 1613 करोड़ का नुक्सान, हिमाचल ने केंद्रीय दल को सौंपी रिपोर्ट
आज तक आपने देश में जितने भी रक्तदान शिविर देखे होंगे उनमें आम तौर पर महिलाओं की बजाए पुरुष ही ज्यादा रक्तदान देते नजर आए होंगे लेकिन आज हम जिस विशेष रक्तदान शिविर की बात कर रहे है उस रक्तदान शिविर में तो रक्तदान देने के लिए महिला
बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स टूरिज्म को लगेंगे पंख, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन : धर्माणी
हरियाणा डेस्क: पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की शूटर रमिता जिंदल ने फाइनल मैच खेला। हालांकि मेडल को लेकर देश की उम्मीदें टूट गई हैं। अब रमिता मैच से बाहर हो गई है। बता दें कि रमिता ने आज यानी सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का फाइनल मैच खेला, लेकिन वो देश के नाम मेडल नहीं कर पाई।