American Spirit near me ⛎【66lottery.xyz】 Asian Online Casino: Destination for Exciting Games!
American Spirit near me ⛎With a reputation as one of Asia's leading bookmakers, is a destination not to be missed for bettors.
American Spirit near me ⛎With a reputation as one of Asia's leading bookmakers, is a destination not to be missed for bettors. ऑप्रेटरों ने परिवहन निदेशक व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री को लिखे पत्र, टैक्स को वापस लेने की मांग शिमला (राजेश): प्रदेश सरकार ने जहां बाहरी राज्यों से हिमाचल में आने वाले टैक्सी, मैक्सी व बसों के स्पैशल टैक्स में कटौती कर राहत प्रदान की है, वहीं परिवहन विभाग की जारी अधिसूचना के तहत प्रदेश के टैक्सी-मैक्सी ऑप्रेटरों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट कैरिज रजिस्टर्ड रोड टैक्स बढ़ा दिया है। टैक्स बढऩे के बाद के बाद ऑल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने उपमुख्यमंत्री व परिवहन निदेशक को पत्र लिखकर यह टैक्स वापस लेने की मांग की है। अधिसूचना के तहत परिवहन विभाग ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट ऑटो रिक्शा पर प्रति वर्ष 2000, 5 सीटर से कम 8000 सालाना, 10 सीट से कम व 5 से ज्यादा पर 2000 प्रति सीट सालाना, 20 सीट से कम 10 से ज्यादा 3000 पर सीट सालाना और 23 सीटों या इससे अधिक सीट पर 5000 प्रति सीट सालाना तय किया है। ऑप्रेटरों का कहना है कि यह टैक्स बहुत अधिक है जबकि पहले आल्टो कार यानी 4+1 यानी 5 सीट से कम वाहन का सालाना टैक्स 1350 रुपए होता था। इसके अतिरिक्त 7+1 सीट वाली गाड़ी का 4800 होता था। वहीं 9+1 वाली गाड़ी का 6700 और अब ये 18000 रुपए बन रहा है। वहीं 12+1 वाली गाड़ी का पहले 9000 रुपए सालाना टैक्स होता था। वहीं अब यह 27000 रुपए टैक्स बन रहा है।