- शंभू बॉर्डर को एक हफ्ते में खोलने के आदेश, पंधेर बोले- हाई कोर्ट ने हमारे निर्णय पर लगाई मुहर - pandher spoke on the order to open shambhu border
- Shimla: सरकारी धन के दुरुपयोग मामले में पूर्व प्रधान और पूर्व सचिव से 90-90 हजार रुपए वसूल करने के आदेश - order to recover money from former pradhan and former secretary
casino slots win real money⭐️66lottery.xyz⭐️66lottery , with a long history of development, is continuously on the list of top searched bookmakers, proving its reputation and outstanding quality. ⭐️<खन्ना: खन्ना के समराला रोड पर ललौड़ी कलां गांव के पास फॉर्च्यूनर और टाटा पंच कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टाटा पंच गाड़ी चला रहे कृषि विभाग समराला के अधिकारी कुलदीप सिंह सेखों (53) की मौत हो गई। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। फॉर्च्यूनर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। जानकारी के अनुसार समराला में तैनात कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह सेखों अपने गांव से ड्यूटी जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही फॉर्च्यूनर से उनकी कार की टक्कर हो गई। उपचुनाव को लेकर आज मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी, तय हो सकते हैं प्रत्याशियों के नाममैनपुरी (अफाक अली ): मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम जगतनगर में मां बेटे का रिश्ता कलंकित हुआ है, यहां एक कलयुगी बेटे ने पैसो के लिए अपनी मां की ईंट से कूंचकर कर हत्या कर दी।दरअसल पूरा मामला थाना भोगांव के ग्राम जगतनगर का है, जहां की रहने वाली शकुंतला देवी ने कल अपना खेत 65 लाख रुपए में किसी को बेचा था, जिसके बाद आज उसके बड़े पुत्र विजय सिंह ने पूरी रकम में से पांच हजार रुपए अपने बच्चों को कपड़े खरीदवाने के लिए मांगे, परंतु मां ने रुपए देने से इंकार कर दिया जिसके बात उसके पुत्र विजय ने बस स्टैंड के नजदीक ईदगाह के सामने अपने दूसरे खेत पर ले जाकर उसकी ईंट से कूंच कूंच कर हत्या कर दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और मृतका शकुंतला देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। |
casino slots win real money⭐️66lottery.xyz⭐️66lottery , with a long history of development, is continuously on the list of top searched bookmakers, proving its reputation and outstanding quality. ⭐️<इंटरनेशनल डेस्कः दलाई लामा द्वारा एक नाबालिग बच्चे को Lip kiss करने का मामला फिर सुर्खियों में है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट (DHC) ने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले साल फरवरी में दलाई लामा ने एक बच्चे के होठ चूमकर प्यार जताया था। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वो एक नाबालिग बच्चे के होंठ चूमते दिख रहे थे और होंठ चूमने के बाद उन्होंने उससे अपनी जीभ चूसने के लिए कहा।(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) शिमला (ब्यूरो): आखिरकार प्रदेश में करीब 3 माह का सूखा हट गया है। राज्य के 7 जिलों लाहौल-स्पीति, शिमला, चम्बा, कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा व मंडी जिलों की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। वहीं चम्बा जिला के तीसा में सबसे अधिक 31 मिलीमीटर बारिश हुई है। रोहतांग दर्रा, अटल टनल के आसपास, मनाली, केलांग, डल्हौजी और पांगी-भरमौर, शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों, किन्नौर व मंडी के सराज, कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है। रोहतांग में 1 फुट बर्फ गिरी है जबकि जलोड़ी दर्रे में 8 इंच बर्फबारी के बाद सड़क बंद हो गई है। इससे इस रूट के जरिए कुल्लू से बाह्य सिराज कट गया।