राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा लोगों से ईमानदारी अपनाने का आह्वान करने के कुछ दिनों बाद, चीन ने अधिकारियों को रिश्वत देने वालों को दंडित करने के लिए
उन्होंने कहा कि युवाओं के जीवन में कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा के महत्व को देखते हुए उन्हें रोजगार प्रदाता के रूप में स्थापित करने के लिए उनका कौशल संवर्धन करना और न्यू एज कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित विषयों का ज्ञान देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में युवाओं को एआई आधारित पाठ्यक्रमों की शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कर्नाटक कृषि विश्वविद्यालय के बायोफ्यूल केंद्र का भी दौरा किया और अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की। हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्नाटक के अधिकारी भी इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री के साथ उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस एनएच पर 4 जगह पुलों के निर्माण का कार्य चला हुआ है। कई जगह पर सड़क को काटा गया है, जिस कारण सड़क तंग हो गई है। इस मार्ग पर विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं का सामान लेकर बड़ी मशीनरी अक्सर आती-जाती रहती है, जो सड़क कच्ची व तंग होने के कारण सड़क के बीचोंबीच फंस जाती है। इसके चलते भरमौर विधानसभा क्षेत्र के जनजातीय व गैर-जनजातीय क्षेत्र की सभी पंचायतों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। उधर, एनएच के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि सड़क को चौड़ा करने का काम चला हुआ है तथा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही पुल बनने के बाद इस प्रकार की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Hereअपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
Chamba: पठानकोट-भरमौर NH पर 2 बाइकों की टक्कर में युवती की मौ/त, 2 गंभीर घायल
केंद्र की इस योजना के तहत सभी सरकारी, स्थानीय निकायों और सरकारी सहायता प्राप्त निजी संस्थाओं द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन दिया जाता है। मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई PM पोषण योजना की स्टेट लेवल संचालन-सह-निगरानी समिति की बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए 658 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है। इस में केंद्र सरकार 200.74 करोड़ और हरियाणा का 457.26 करोड़ रुपये लगेंगे। प्रदेश के 14253 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा पीएम पोषण योजना संचालित की जा रही है। इस माध्यन्ह भोजन को लेकर हुई राज्यस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से देश के अन्य राज्यों का सर्वे करके बच्चों को पूर्ण रूप से प्रटीन युक्त और पोषण युक्त भोजन देने की जानकारी मांगी है। और ये भी पढ़े हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिल्ली से रोहतक का सफर आसान होगा आसान...जानिए कैसे
हाथरस ( सूरज मौर्य ): उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जनता के समाधान दिवस को एक अधिकारी ने मनोरंज दिवस बना लिया। जनता अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के सामने खड़ी रही लेकिन साहब मोबाइल पर क्रिकेट मैच देखते रहे। वहीं साहब का मोबाईल फोन पर क्रिकेट मैच देखते हुए किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब वीडियो हाथरस के सोशल मीडिया प्लेट फॉर्मो पर वायरल होकर जनता और अधिकारियों के बीच अच्छे संबंधों की सुर्खियों बटोरा रहा है।मामला सादाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित एसडीएम कार्यालय में मौजूद सभा कक्ष का है जहां समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की भारी भीड़ अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए आई हुई थी। एसडीएम सादाबाद और सीओ सादाबाद ने तो लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन भी दिया। लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही ने फरियादियों को निराश कर दिया। एक अधिकारी ने तो फरियादियों की समस्याएं सुनने के बजाय मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखने में अधिक रुचि दिखाई। जब कुछ फरियादी उनकी टेबल तक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अधिकारी पूरी तरह से मोबाइल फोन में क्रिकेट मैच देखने में व्यस्त हैं। यह देखकर फरियादियों की उम्मीदें टूट गईं और वे निराश होकर अन्य अधिकारियों के पास चले गए। वही अब सोशल मीडिया पर साहब का क्रिकेट मैच देखने का वीडियो वायरल हो रहा है।शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर किसी फरियादी द्वारा यह वीडियो लिया गया। जिसमें यह अधिकारी समाधान दिवस के दौरान मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिससे जनता के प्रति अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और अधिकारियों से काम के प्रति गंभीरता बरतने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से जनता का विश्वास टूटता है और उन्हें अपने मुद्दों के समाधान की उम्मीद नहीं रहती।
यूपी की पुलिस व्यवस्था बदहाल...जनता का भरोसा खत्म हो चुका है: अखिलेश यादव
चंडीगढ़ : हरियाणा में तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 3 फरवरी यानी आज से 5 फरवरी तक प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से मौसम में फिर ठंडक घुल गई है। दिनभर शीतलहर चल रही है, लेकिन धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली है।
2024-10-31 21:03:511xbet bollywood movies download @1xbet owner苹果版
2024-10-31 21:03:51sports betting near me1xbet ownerseven fruits of the holy spirit @1xbet owner苹果版
2024-10-31 21:03:51mymoneybet @1xbet owner苹果版
2024-10-31 21:03:51Book Of win free @1xbet owner苹果版
2024-10-31 21:03:51junglee rummy number @1xbet owner苹果版