हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन रूट और शिमला-मटौर फोरलेन नेशनल हाईवे एवं अटारी-हमीरपुर-मंडी नेशनल हाईवे के जंक्शन पर ब्यास नदी के किनारे स्थित नादौन कस्बे को देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य आरंभ हो चुका है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और धार्मिक, ऐतिहासिक एवं व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नादौन कस्बे के बारे में कभी यह कहावत प्रचलित थी कि- ‘जो आए नादौन, तो फिर जाए कौन’।
इसके पीछे अमेरिका का चीनी वॉरशिप और फाइटर जेट को बेदम करने का प्लान है, जिसके जरिए वह ड्रैगन की घेराबंदी करेगा।इस प्लान से ताइवान के तट तक चीन को पहुंचने से एक महीने तक रोका जा सकेगा।इस प्लान से चीन को तब तक उलझाकर रखा जाएगा जब तक अमेरिकी मदद के लिए ताइवान के तट पर न पहुंच जाए। ताइवान में अमेरिका और ताइवान ने मिलकर कमांड सेंटर बनाया है। ताइवान के चारों तरफ अमेरिकी बेस हैं, उसके गुआम आइलैंड, जापान और फिलीपींस के बड़े-बड़े बेस शामिल हैं।
बहादुरगढ (प्रवीण कुमार धनखड़ ): बहादुरगढ विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून ने प्रचार के अंतिम दिन में जी जान से प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं सिलाई मशीन के सामने वाली बटन दबाकर वोट देने की अपील की है। राजेश जून को चुनाव प्रचार के दौरान गांवों में भारी समर्थन हासिल हुआ है। शहर की सभाओं में भी राजेश के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ता रहा। प्रचार के आखिरी दिन राजेश जून ने छोटी छोटी टोलियों में गांव गांव और शहर के हर हिस्से में लोगों से जुड़ने का काम किया। नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से वोट की अपील की। राजेश जून का कहना है कि लोगों का भारी मात्रा में समर्थन उन्हे हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार बहादुरगढ़ की जनता नया विधायक बनाने जा रही है। राजेश ने लोगों से सिलाई मशीन का बटन दबाकर उन्हे विजयी बनाने की अपील भी की। राजेश का कहना है कि वो फुल टाईम लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करना चाहते हैं। सेवा की भावना से ही लोग उनके साथ जुड़े हैं। कांग्रेस ने उन्हे टिकट न देकर उनके साथ धोखा किया था, अब बहादुरगढ़ की जनता उस धोखे का बदला वोट से लेने वाली है।राजेश ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि बहादुरगढ़ के युवाओं को रोजगार दिलाया जाए। इसके लिए वो शहर के हर उद्योग से डायरेक्ट जाकर बात करेंगे । उद्योगों की समस्याओं और जरूरत का समाधान वो विधायक बनकर करेंगे। बदले में उद्योगों से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार मांगेगे। उन्होंने कहा कि रोजगार के साथ शहर और गांवो में मूलभूत सुविधाएं दिलाने का काम भी सेवक बनकर ही करेंगे।
नेशनल डेस्क : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी, जिसमें नौ लोग पंजाब प्रांत के थे। अधिकारियों ने कहा कि प्रांत के नोशकी इलाके में बस से यात्रा कर रहे कम से कम नौ लोगों की हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने यात्रियों को बस से जबरन उतार दिया और यह पुष्टि करने के बाद उनका अपहरण कर लिया कि वे पंजाबी हैं। क्षेत्र के एक वरिष्ठ असैन्य अधिकारी हबीबुल्लाह मुसाखेल ने कहा, "लगभग 10-12 बंदूकधारियों ने नोशकी के पास सुल्तान चरहाई के निकट क्वेटा-ताफ्तान राजमार्ग एन -40 को अवरुद्ध कर दिया और एक बस से नौ यात्रियों का अपहरण कर लिया।''उन्होंने कहा कि बंदूकधारियों ने पहले यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की और फिर केवल पंजाब प्रांत के लोगों का अपहरण किया। उन्होंने बाद में उनकी हत्या कर दी और उनके शवों को पास के एक पुल के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में इसी राजमार्ग पर बंदूकधारियों ने एक कार पर गोलीबारी की जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गयी। उसने कहा कि पीड़ितों में से एक प्रांतीय विधानसभा सदस्य गुलाम दस्तगीर बादिनी का भाई था। अभी तक किसी भी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन बलूच राष्ट्रवादी पंजाब के लोगों के खिलाफ अकसर हिंसा करते हैं। उनका आरोप है कि पंजाब के लोगों ने बलूचिस्तान की खनिज संपदा निकाली।प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन हमलों की निंदा करते हुए प्राधिकारियों से घटना की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने लोगों की मौत पर शोक जताया और कहा कि आतंकवादियों को सजा दिलायी जाएगी। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने कहा कि नोशकी राजमार्ग पर 11 लोगों की हत्या में शामिल आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों का उद्देश्य बलूचिस्तान की शांति भंग करना है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस मुश्किल वक्त में मृतक के परिवारों के साथ है। अभी तक किसी भी प्रतिबंधित संगठन ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस साल हाल के हफ्तों में प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादियों द्वारा आतंकी हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
London: ब्रिटेन (Britain) ने हाल ही में एक नई पहल के तहत 'बेबी लॉस सर्टिफिकेट' (Baby loss certificate) जारी करना शुरू किया है, जिसका उद्देश्य उन माता-पिता को सांत्वना देना है, जिन्होंने गर्भावस्था के दौरान अपने बच्चों को खो दिया। अब तक 50,000 से अधिक माता-पिता इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर चुके हैं। यह पहल उन परिवारों की भावनात्मक पीड़ा को कम करने के लिए शुरू की गई है, जो गर्भपात के बाद अपने बच्चों को भुला नहीं पाते और उनकी स्मृति को संजोकर रखना चाहते हैं।
डीडीए डा. कर्मचंद ने कहा कि आवेदन फार्म व घोषणा पत्र कार्यालय द्वारा प्रदान किए जाएंगे। किसान द्वारा आधार कार्ड, फैमिली आईडी, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, पैन कार्ड, बैंक खाता तथा ट्रैक्टर की वैलिड आरसी की स्वयं सत्यापित प्रतियां व कृषि भूमि की मलकियत संबंधी पटवारी की रिपोर्ट आवेदन फार्म के साथ जमा करवानी होगी।किसान ट्रैक्टर की ओरिजनल आरसी भी सत्यापन हेतू साथ लेकर आएंगे। जिन किसानों द्वारा पिछले 3 वर्षों में इस मशीन पर अनुदान का लाभ लिया है वह आवेदन के पात्र नहीं होंगे। लाभार्थियों का चयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। अधिकतम 40 हजार रुपए प्रति मशीन की दर से डीएसआर मशीन पर अनुदान दिया जाएगा।
फिलीपीन के विदेश मंत्री एनरिक मनालो ने सोमवार को पड़ोसी देशों से दक्षिण चीन सागर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक मजबूती से एकजुट...
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 6 मेडल जीते हैं, जिसमें 4 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिलाए हैं। हरियाणा के खिलाड़ियों पर पूरे देश को गर्व है। वहीं हॉकी में भी हरियाणा के कई खिलाड़ियों में कांस्य पदक जीता है। चलिए पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के उन खास पलों को फिरसे देखते हैं।शूटिंग में पहला मेडल और ये भी पढ़े Haryana Train Route Change: हरियाणा में इन 6 ट्रेनों के रूट में किया बदलाव, 4 ट्रेनें रहेंगी...
2024-10-31 20:57:34Free 3D assets @boogie boom sound苹果版
2024-10-31 20:57:34wealth teen pattiboogie boom soundHi lo merch @boogie boom sound苹果版
2024-10-31 20:57:34Beach Volleyball rules @boogie boom sound苹果版
2024-10-31 20:57:34slot demo langsung maxwin @boogie boom sound苹果版
2024-10-31 20:57:34kerala result monthly chart @boogie boom sound苹果版