- चीन-अमेरिका राजनयिक संबंधों के 45 वर्ष पूरे, जानें रिश्तों पर क्या बोले जिनपिंग और बाइडेन - committed to managing china us ties responsibly biden assures xi
- Haryana Weather : हरियाणा के इन 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें- मौसम का ताजा अपडेट - yellow alert for rain issued in these 8 districts of haryana
osom login⭐️66lottery.xyz⭐️66lottery , a betting brand that has gone through the ups and downs of time, is still sought after and loved by bettors in Asia. Its reliability and quality of service are the secrets to its sustainability and success over the years.⭐️<नूरपुर (ब्यूरो): पुलिस थाना नूरपुर के तहत गनोह में गत शनिवार को दराट हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित युवकों के परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस थाना नूरपुर के सामने प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान लोगों ने घटना में पुलिस कार्रवाई को लेकर सवालिया निशान लगाते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने आरोपियों का पुतला भी जलाया।विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी संपन्न हुई। बैठक में तय हुआ कि बजट सत्र 28 फरवरी तक चलेगा। सत्र की शुरुआत 20 फरवरी को सुबह 11 बजे महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके पश्चात कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। कार्यवाही की पुनः: शुरुआत शोक प्रस्ताव से होगी। इसके बाद महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी, जो 21 फरवरी तक जारी रहेगी। 22 फरवरी को अनुपूरक अनुमान की तीसरी किश्त प्रस्तुत होगी। 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट प्रस्तुत करेंगे। 24 और 25 फरवरी को तदर्थ समितियां बजट का विस्तृत अध्ययन करेंगी। 26 और 27 को बजट अनुमानों पर चर्चा होगी। 28 को समितियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएंगी। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधान सभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा शामिल रहे। गत शनिवार को नादौन में हुई मोबाइल दुकान पर लाखों की चोरी का मामला मात्र 3 दिनों में सुलझा कर नादौन पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बुधवार को माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन का रिमांड मिला है। |
osom login⭐️66lottery.xyz⭐️66lottery , a betting brand that has gone through the ups and downs of time, is still sought after and loved by bettors in Asia. Its reliability and quality of service are the secrets to its sustainability and success over the years.⭐️< PM Modi Visit Varanasi; पीएम मोदी के दौरे से पहले लगाए 500 से अधिक होर्डिंग, 10 हाथों वाला पोस्टर... SCO Summit में बेलारूस, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने इस परियोजना का समर्थन दोहराया और इसके संयुक्त कार्यान्वयन पर काम जारी रखने का जिक्र किया। भारत लंबे समय से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) का भी विरोध करता आ रहा है, जो OBOR का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि यह पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) से होकर गुजरता है। हालाँकि, भारत एशिया के उन कुछ देशों में से एक है, जिन्होंने कभी भी OBOR पर हस्ताक्षर नहीं किए।बैठक के दौरान, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने BRI, CPEC, और इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर (INSC) जैसी परियोजनाओं के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एससीओ के तहत कनेक्टिविटी और व्यापार पर सहयोग को क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए, और इसे "एकतरफा एजेंडे" पर आधारित नहीं होना चाहिए। और ये भी पढ़े चीन ने अपने नागरिकों की मौत को लेकर फिर पाकिस्तान सरकार को दी कड़ी चेतावनीहमीरपुर (राजीव): बड़सर से भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि 55 लाख रुपए कहां मिले और वे किसके थे। उन्होंने कहा कि अगर 55 लाख मिले हैं तो वे कहां गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कभी कहते हैं कि 15-15 करोड़ मिले हैं और अब कह रहे हैं कि 55 लाख पकड़े हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री का झूठ पकड़ा गया है।