वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मी राजिंदर ने बताया कि उन्हें थाना 5 के पास मोबाइल शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। आग भीषण होने के कारण उन्होंने 2 अन्य गाड़ियां बुलाई। राजिंदर ने बताया कि 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
पंजाब: मोहाली के एक युवक की अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक का नाम तरनदीप सिंह है और वह 2 साल पहले ही स्टडी वीजा पर अमेरिका गया था। अपने मामा के पास रह रहे तरनदीप की मौत की खबर से घर में मातम पसरा है। मृतक की मां ने जब से यह खबर सुनी है तब से उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी के चलते अब पंजाब में कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी 3 रैलियां करेंगे, जिसके चलते राहुल गांधी आज अमृतसर में मीकांकोट में रैली को संबोधित ने पहुंचे।
- स्मार्ट सिटी कंपनी ने ठेकेदार कंपनी को 5.54 करोड़ रूपए की ज्यादा पेमेंट कर दी। ठेकेदार कंपनी ने 1.04 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी भी देनी थी। ठेकेदार कंपनी को अतिरिक्त पेमैंट हो जाने संबंधी पता चलने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया और ज्यादातर राशि ठेकेदार कंपनी ने अभी तक स्मार्ट सिटी को वापस नहीं दी है।
संजौली में अवैध मस्जिद को तोड़ने का काम शुरू, कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए मुआवजा राशि का आबंटन शुरू,...
Himachal: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को सरकार का तोहफा, दिवाली से पहले घोषित होंगे 6 पोस्ट कोड...
एनएच शिमला-मटौर वाया जुखाला पर एक तेज रफ्तार कार 2 राहगीरों को रौंद डाला। इस हादसे में उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका एम्स बिलासपुर में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शिमला (अभिषेक): स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट (सैट) में रविवार को हजारों उम्मीदवार बैठे। प्रदेश के 10 जिलों में बने 87 परीक्षा केंद्रों पर रिकाॅर्ड संख्या में उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी। इस परीक्षा के लिए 26053 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से पहले सत्र में 19272 उम्मीदवार बैठे जबकि दूसरे सत्र में 19228 उम्मीदवार बैठे। ऐसे में पहले सत्र में उम्मीदवारों की उपस्थिति 73.97 प्रतिशत रही जबकि दूसरे सत्र में उम्मीदवारों की उपस्थिति 73.80 प्रतिशत रही। इस बार सैट मेें पहली बार इतनी संख्या में उम्मीदवार बैठे। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने किन्नौर व लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य 10 जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे और सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से यह परीक्षा आयोजित हुई।
2024-10-31 20:52:28okada poker room @cars 2 wingo苹果版
2024-10-31 20:52:28Wild magic tablecars 2 wingoWin888 casino @cars 2 wingo苹果版
2024-10-31 20:52:28sportingbet.com mobile @cars 2 wingo苹果版
2024-10-31 20:52:28Deal or No Deal arcade game online @cars 2 wingo苹果版
2024-10-31 20:52:28arcane bot vote @cars 2 wingo苹果版